संभल, जुलाई 24 -- जुनावई, संवाददाता। सावन की शिवरात्रि के पावन पर्व पर बुधवार को जुनावई क्षेत्र के विभिन्न शिव मंदिरों में श्रद्धालुओं ने आस्था और भक्ति भाव से जलाभिषेक कर कांवड़ चढ़ाई। हर-हर महादेव और बम-बम भोले के जयघोषों से शिवालय गूंज उठे। हुल्काबाद, सिकरौरा खादर, साधु मढ़ी आश्रम, लहरा नगला श्याम, दुबारी कलां, काशीपुर समेत कई स्थानों पर शिवभक्तों ने शिवलिंग पर गंगाजल अर्पित कर मन्नतें मांगी। हरिद्वार से गंगाजल लेकर आए कांवड़ियों ने भी भोलेनाथ का अभिषेक किया और पुण्य अर्जित किया। इस अवसर पर सिकरौरा खादर व हुल्काबाद मंदिर पर हर वर्ष की तरह इस बार भी मेले का आयोजन किया गया, जिसमें बड़ी संख्या में ग्रामीणों ने पहुंचकर खरीदारी की। लेकिन दोपहर साढ़े ग्यारह बजे के बाद शुरू हुई बारिश के चलते मेले में आई भीड़ छंटने लगी। श्रद्धालु और दुकानदार भ...