शामली, जुलाई 24 -- श्रावण मास की शिवरात्रि पर्व के पावन अवसर पर जलालाबाद में श्रद्धा और भक्ति का अद्भुत नजारा देखने को मिला। शिवरात्रि से एक दिन पूर्व ही कांवड़ियों का सैलाब मंदिरों में उमड़ पड़ा। हर दिशा से आने वाले शिवभक्त गंगाजल से भरी कांवड़ लेकर भगवान शिव के जलाभिषेक के लिए मंदिरों में पहुंचे। शिवरात्रि के महापर्व पर कस्बे व देहात के शिवालयों में हर-हर महादेव, बोल-बम-बम-बम की गूंज सुनाई दी। शिवरात्रि से एक दिन पूर्व ही कांवड़ियों का सैलाब मंदिरों में उमड़ पड़ा। हर दिशा से आने वाले शिवभक्त गंगाजल से भरी कांवड़ लेकर भगवान शिव के जलाभिषेक के लिए मंदिरों में पहुंचे, रात्रि विश्राम कर अल सुबह से ही जलाभिषेक शुरू कर दिया। कस्बे के मराठा कालीन शिव मंदिर, प्राचीन मीठी कुई मंदिर, देवतेश्वर महादेव मंदिर, प्राचीन शिव हनुमान मंदिर, राधा कृष्ण मं...