हापुड़, जुलाई 24 -- हापुड़। सावन मास की शिवरात्रि का पर्व बुधवार को धूमधाम के साथ मनाया गया। शिवालयों में बम-बम भोले और हर-हर महादेव का उद्धोष शुरू हो गया। दोपहर तक शिवालयों में श्रद्धालुओं की भीड़ जमा रही। शिव भक्तों ने विधिवत रूप से भगवान आशुतोष का जलाभिषेक किया। बारिश में भी शिव भक्तों का उत्साह जारी रहा। ऐसे में भक्त बारिश में ही शिवालयों में डटे रहे। शिवरात्रि पर्व पर शिवालयों में सुबह से घंटे-घड़ियालों की गूंज से गूंजयमान हो गए। श्रद्धालु दूध, दही, घी, शहद, बूरा आदि का पंचामृत तैयार करते हुए नंगे पैर शिवालयों पर पहुंचे। इसके अलावा भांग, धतूरा, बेलपत्र, पुष्प आदि से आराध्य भगवान आशुतोष का अभिषेक किया गया। बाद में श्रद्धालुओं द्वारा फलों और विभिन्न प्रकार की मिठाईयों से भगवान शिव का भोग लगाया गया। इस दौरान मंदिरों में लंबी-लंबी कतार लग ग...