शामली, जुलाई 23 -- श्रावण मास की शिवरात्रि के पावन अवसर पर नगर व ग्रामीण क्षेत्र में आस्था का अद्भुत नज़ारा देखने को मिला। बुधवार को तड़के से ही शिव मंदिरों पर श्रद्धालुओं का सैलाब उमड़ पड़ा। भारी बारिश भी भक्तों की श्रद्धा, आस्था और भक्ति के जुनून को नहीं रोक सकी। हर गली, हर चौक और मंदिरों के प्रांगण में बोल बम, हर-हर महादेव, और ओम नमः शिवाय के जयघोष गूंजते रहे।शिवरात्रि के दिन नगर के प्रमुख शिवालयों कचौरीनाथ मंदिर, मराठा कालीन जस्सू वाला मंदिर, दयाल आश्रम, पचतीर्थी मंदिर, बाला जी धाम, ठाकुर द्वारा मंदिर, शिव मंदिर मोहल्ला कम भोयान, राजों की मोरी, कानूगायान, मुजावरान और खैल सहित अनेक मंदिरों में श्रद्धालुओं ने भारी संख्या में पहुंचकर जलाभिषेक किया। मंदिरों में बुधवार तड़के चार बजे विशेष हवन, पूजन और आरती के बाद जलाभिषेक की प्रक्रिया आरंभ...