मुजफ्फर नगर, जुलाई 23 -- शिवरात्रि पर्व पर सुरक्षा की दृष्टि से बुधवार तड़के तीन बजे से फोर्स की जनपद के प्रत्येक शिवालय पर तैनाती कर दी गई। पुलिस सुरक्षा में शिवभक्तों व श्रद्धालुओं ने भगवान आशुतोष का जलाभिषेक किया। वहीं सुबह से शहर व देहात क्षेत्र में एसपी सिटी व एसपी देहात भ्रमण कर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लेते रहे। मंगलवार मध्य रात्रि से शिवालयों पर भगवान आशुतोष का जलाभिषेक शुरु हो गया था। सुरक्षा के मद्देनजर जनपद के प्रत्येक शिवालय पर सुबह 3 बजे से फोर्स की तैनाती कर दी गयी। जनपद के प्रमुख शिवालयों पर पैरामिलिट्री फोर्स व पीएसी को सुरक्षा के मद्देनजर तैनात किया गया था। प्रमुख शिवालयों पर सुबह से भारी भीड जलाभिषेक के लिए उमड़ पड़ी। पुलिस ने सुरक्षा व्यवस्था में शिवभक्तों व श्रद्वालुओं को लाइन में लगाकर जलाभिषेक कराया। एसपी सिटी सत्यन...