मुजफ्फर नगर, जुलाई 23 -- श्री बालाजी दरबार खादर वाला स्थित बस्सो देवी धर्मशाला में सावन मास की शिवरात्रि के उपलक्ष में एक विशेष पूजा अर्चना व भजन-कीर्तन का आयोजन संस्थापक बालाजी मंदिर नई मंडी चंद किरण गर्ग गुरुजी, संस्थापक शिव शक्ति बालाजी दरबार सेवा सत्संग ट्रस्ट पंकज जिंदल के सानिध्य में किया गया। मुख्य अतिथि नगरपालिका चेयरपर्सन मीनाक्षी स्वरूप, विपिन जैन, प्राची अग्रवाल, शिवांश अग्रवाल ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। युवा भाजपा नेता पं. नितिन शर्मा ने गुरूदेव को अंग वस्त्र पहनाकर स्वागत किया। प्रवीण गर्ग ठेकेदार, चाचा बिट्टन गर्ग, भारती गर्ग, स्वाति जिंदल, बरखा जिंदल, संजय गर्ग, शलभ गर्ग, कन्हैया शर्मा, तरुण सिंगल, आशु वर्मा, बाबी पाल, पूनम शर्मा, बेबी, सुषमा, सरोज, सोनिया, सभासद मनोज वर्मा, सभासद विजेंद्र...