सीवान, सितम्बर 20 -- सिसवन। प्रखंड के बाबा महेंद्रनाथ मंदिर में शिवरात्री पर बाबा भोलेनाथ की पुजा अर्चना करने के लिए श्रद्धालुओ की भीड़ शुक्रवार को उमडी। साथ ही प्रखंड के छोटे-बड़े मंदिरों में शिवरात्रि के अवसर पर श्रद्धालुओं ने पूजा-अर्चना की। इस दौरान बड़ी संख्या में श्रद्धालु बाबा महेंद्रनाथ धाम पहुंचे और भगवान शिव की पूजा की। श्रद्धालुओं ने जलाभिषेक कर भगवान शिव से मनोकामना पूर्ति की प्रार्थना की। मंदिर परिसर में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए थे और पुलिस प्रशासन की टीम मौके पर मौजूद थी। इस अवसर पर लगभग 30 हजार श्रद्धालुओं ने बाबा महेंद्रनाथ का जलाभिषेक कर पूजा-अर्चना की ।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...