मुजफ्फर नगर, जुलाई 23 -- सावन की शिवरात्रि पर लाखों शिवभक्त कांवड़ियों ने शिव चौक स्थित शिव मंदिर सहित अनेकों मंदिरों में भगवान आशुतोष का जलाभिषेक किया। इस दौरान मंदिरों में बम-बम भोले, हर-हर महादेव की जयघोष गूंजायमान रहा। घंटे-घड़ियाल बजते रहे। बारिश के बावजूद मंदिरों में पूजा अर्चना के लिए शिवभक्तों की लाइनें नहीं टूटी। शिव चौक पर पूजा अर्चना के लिए शिवभक्तों की लंबी-लंबी लाइनें लगी रही। उधर बारिश में डाक कांवड़ियों का भी आस्था व श्रद्धा कहीं से भी नहीं डगमगाया। शिव चौक पर पुलिसकर्मियों ने व्यवस्था बनाकर भक्तों से जलाभिषेक कराया। शिव चौक पर पुलिसकर्मियों के साथ-साथ एटीएस सुरक्षा की दृष्टि से तैनात रहे। बुधवार को सावन मास की शिवरात्रि पर शहर के शिव चौक पर मंगलवार की देर रात्रि से ही श्रद्धालुओं ने पहुंचकर भगवान आशुतोष का जलाभिषेक करना शु...