आरा, जुलाई 23 -- बड़हरा, संवाद सूत्र। प्रखंड के नया सबलपुर गांव स्थित श्री रामेश्वरनाथ शिव मंदिर में शिवरात्रि पर्व के अवसर पर रुद्राभिषेक व हरिनाम 24 घंटे के अखंड संकीर्तन का आयोजन किया गया। सुप्रसिद्ध विद्वान आचार्यों की ओर से वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ श्रद्धालुओं की ओर से श्री शिवलिंग पर दुग्ध व गंगाजल से श्रद्धापूर्वक रुद्राभिषेक किया गया। वैदिक मंत्रोच्चारण और महामंत्र हरे राम हरे राम राम राम हरे, हरे कृष्ण हरे कृष्ण कृष्ण कृष्ण हरे हरे की आवाज से गंगा और सोन के करीब बसा दियारा के पूरा ग्रामीण क्षेत्र भक्तिमय हो उठा है । विभिन्न संकीर्तन मंडलियों की ओर से अलग-अलग धुन पर गायन प्रस्तुत कर श्रद्धालुओं व श्रोताओं को मंत्रमुग्ध कर दिया। वहीं शिवभक्तों की ओर से मंदिर प्रांगण में बेलपत्र हेतु बेल का पौधा विधिवत पूजा-अर्चना कर लगाया। शिव मंद...