पीलीभीत, जुलाई 24 -- पीलीभीत/पूरनपुर। जिले में शिवतेरस पर भी कांवडियों के जत्थे पहुंचते रहे। जय भोलेनाथ का जयघोष करते हुए शिवालयों में उपासना और जलाभिषेक किया गया। शहर के गौरी शंकर मंदिर और धनाराघाट तट पर बोल बम बोल का शंखानांद हुआ। पूरनपुर क्षेत्र में शिवतेरस पर शारदा नदी के धनाराघाट पर कांवडियों का हुजूम उमड़ पड़ा। भोर से ही बम भोले के जयकारों से पूरा जंगल क्षेत्र गूंज उठा। कांवडियों ने घाट पर पहुंचकर स्नान किया। इसके बाद पूजन कर जल भरा। जल लेकर कांवडिया जयकारें लगाते हुए निकले। सावन माह माह में कांवडियों के आने जाने का क्रम लगातार बढ़ता जा रहा है। बुधवार को शिव तेरस होने के चलते तड़के से ही काफी संख्या में कांवडियां धनाराघाट पर पहुंच गए। यहां देखते ही देखते सैकड़ों की संख्या में शिवभक्त आ गए। जिससे मेला लग गया। सभी ने घाट पर स्नान किया...