मिर्जापुर, फरवरी 26 -- मिर्जापुर, संवाददाता जिले के चुनार कोतवाली क्षेत्र के जलालपुर माफी गांव स्थित गंगा घाट पर बुधवार की सुबह स्नान करने गई आठ किशोरी गहरे पानी में चले जाने से डूबने लगी। घाट पर मौजूद लोगों की मदद से छह किशोरी को बचा लिया गया। वहीं दो किशोरी गहरे पानी में चले जाने से डूब गई। पुलिस स्थानीय गोताखोरों की मदद से गंगा में लापता किशोरियों की तलाश कराने में जुट गई है। चुनार कोतवाली क्षेत्र के जलालपुर माफी गांव निवासी राजू की पुत्री 17 वर्षीय काजल व गरीब की पुत्री 16 वर्षीय कुसुम व गांव की छह अन्य किशोरियों के साथ में शिवरात्रि पर बुधवार की सुबह गंगा स्नान करने गई थी। सुबह लगभग नौ बजे सभी किशोरियों गंगा में स्नान कर रही थी। तभी अचानक स्नान कर रही काजल को डूबते देख अन्य किशोरी उसे बचाने लगी, लेकिन गहरे पानी में चले जाने से सभी कि...