शामली, जुलाई 23 -- सावन मास के पावन पर्व शिव चौदस शिवरात्रि पर कांवड़ियों एवं श्रद्धालुओं द्वारा भगवान का जलाभिषेक किया गया।जिसको लेकर मंदिर एवं शिवालयों में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ी रही।वहीं ढोल नगाड़ों की थाप पर नाचते गाते हुए कांवड़िए भगवान शिव का जलाभिषेक कर अपने घर पहुंचे।घर पहुंचने पर कांवड़ियों का परिजनों द्वारा भव्य स्वागत किया गया। बुधवार को सावन मास के पावन पर्व शिव चौदस शिवरात्रि पर हरिद्वार से जल लेकर पहुंचे कांवड़ियों के साथ साथ श्रद्धालुओं द्वारा कस्बे के मोहन जोहड़, पंचमुखी शिव मंदिर,शिव मंदिर थाना परिसर,भूमिया खेड़ा, वाल्मीकि मंदिर सहित शिवालयों में भगवान शिव का जलाभिषेक किया। जलाभिषेक के समय श्रद्धालुओं की भारी भीड़ लगी रही।वहीं जलाभिषेक के बाद कांवड़ियों को ढोल नगाड़ों की थाप पर नाचते नाचते परिजनों के साथ अपने घर प...