टिहरी, फरवरी 25 -- प्रतापनगर ब्लॉक स्थित सिद्धपीठ श्री ओणेश्वर महादेव मंदिर में होने वाले महाशिवरात्रि मेला की सभी तैयारियां पूरी कर ली हैं। महाशिवरात्रि पर जहां श्रद्धालु जलाभिषेक करेंगे। वहीं 27 फरवरी को डीएम मयूर दीक्षित मेला का विधिवत उद्घाटन करेंगे। इस दौरान वहां रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम भी आयोजित किए जाएंगे। खरीदारी के लिए मेला समिति ने दुकानें भी आवंटित कर दी हैं। श्री ओणेश्वर महादेव मंदिर समिति के अध्यक्ष द्वारिका प्रसाद भट्ट ने बताया कि 26 से 28 फरवरी तक देवल में महाशिवरात्रि मेला आयोजित किया जा रहा है। जिसमें सिद्धपीठ ओणेश्वर महादेव मंदिर में शिवरात्रि पर जल और दुग्धाभिषेक का कार्यक्रम किया जाएगा। ओण, भदूरा, उपली रमोली, रौणद रमोला, रैका सहित जिलेभर के शिवभक्त महादेव को जल चढ़ाएंगे। वहीं 27 फरवरी को मेला के सांस्कृतिक पार्ट क...