बिहारशरीफ, फरवरी 27 -- शिवरात्रि पर ओंदा गांव में लगा मेला, दूर-दराज से पहुंचे लोग फोटो मेला 01: ओंदा गांव में गुरुवार को मेले में खरीददारी करते लोग। अस्थावां, निज संवाददाता। प्रखंड के ओंदा गांव में गुरुवार को शिवरात्रि के अवसर पर मेले का आयोजन हुआ। ग्रामीणों ने बताया कि यह मेला हर साल शिव मंदिर परिसर के तालाब के किनारे लगता है। दूर-दराज से लोग इसे देखने पहुंचते हैं। मेले में बच्चों के लिए झूले, मिठाई और श्रृंगार की दुकानें सजीं। धार्मिक और ज्ञान-विज्ञान की किताबें भी बिकीं। ओंदा, नेरुत, अस्थावां, मौलाना बिगहा सहित दर्जनों गांवों के लोग शामिल हुए। थानाध्यक्ष धर्मेश कुमार गुप्ता पुलिस बल के साथ मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...