हापुड़, जुलाई 17 -- शिवरात्रि पर्व के मद्देनजर गंगानगरी ब्रजघाट में लगातार बढ़ रही श्रद्धालुओं की भीड़ और कांवड़ यात्रा की व्यवस्था को लेकर डीएम अभिषेक पांडे और एसपी ज्ञानंजय सिंह ने बृहस्पतिवार को गंगा घाट, कांवड़ मार्ग और शिविर स्थलों का सघन निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान दोनों वरिष्ठ अधिकारियों ने यात्रा मार्ग पर पड़ने वाले विभिन्न महत्वपूर्ण बिंदुओं पर व्यवस्थाओं का जायजा लिया और संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। डीएम ने कहा कि शिवरात्रि पर लाखों शिवभक्त गंगाजल लेकर अपने गंतव्यों की ओर प्रस्थान करते हैं, ऐसे में गंगानगरी की छवि और श्रद्धालुओं की सुविधा सर्वोपरि होनी चाहिए। निरीक्षण में ब्रजघाट पर बनाए गए अस्थाई शिविरों की सफाई, स्वास्थ्य व्यवस्था, पेयजल, पथ प्रकाश व्यवस्था और प्राथमिक चिकित्सा के इंतजामों को देखा गया। डीएम न...