शामली, जुलाई 16 -- शहर के रॉक गोल्ड अकादमी में मंगलवार को शिवरात्रि पर्व बड़े ही धूमधाम और श्रद्धाभाव के साथ मनाया गया। विद्यालय प्रांगण भक्ति, उल्लास और सांस्कृतिक रंगों से उस समय सराबोर हो उठा जब प्ले क्लास से लेकर कक्षा पाँचवीं तक के नन्हें-मुन्ने विद्यार्थियों ने भगवान शिव की आराधना में रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किए। कार्यक्रम की शुरुआत मंगलमय शिव भजन से हुई, जिसके पश्चात छोटे-छोटे बच्चों ने शिव तांडव पर भावपूर्ण नृत्य प्रस्तुत कर उपस्थित अभिभावकों और विद्यालय परिवार को मंत्रमुग्ध कर दिया। बच्चों ने भगवान शिव, माता पार्वती, नंदी एवं श्री गणेश का रूप धारण कर भव्य झांकी के माध्यम से एक अलौकिक दृश्य प्रस्तुत किया। प्रधानाचार्या अनीता सिवाच ने बताया कि इस आयोजन का उद्देश्य विद्यार्थियों में भारतीय संस्कृति, धार्मिक परंपराओं और अध्यात्म के...