हापुड़, जुलाई 10 -- गढ़मुक्तेश्वर। शिवरात्रि पर्व को लेकर प्रशासनिक तैयारियों का जायजा लेने के लिए एडीएम संदीप कुमार और एएसपी विनीत भटनागर ने बुधवार को गढ़ व सिंभावली क्षेत्र के प्रमुख शिव मंदिरों का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने कांवड़ यात्रा और श्रद्धालुओं की संभावित भीड़ को ध्यान में रखते हुए आवश्यक व्यवस्थाओं की समीक्षा की। अधिकारियों ने नगर के प्रसिद्ध नक्का कुआं शिव मंदिर, कल्याणपुर के कल्याणेश्वर मंदिर और गांव दत्तियाना स्थित भूतेश्वरलाल महादेव मंदिर का निरीक्षण किया। उन्होंने मंदिर परिसरों, प्रवेश व निकास मार्ग, साफ-सफाई, पेयजल, स्वास्थ्य सुविधाएं, सुरक्षा व्यवस्था और भीड़ प्रबंधन को लेकर संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। एडीएम संदीप कुमार ने कहा कि शिवरात्रि पर्व पर बड़ी संख्या में श्रद्धालु दर्शन के लिए आते हैं, ...