बुलंदशहर, जुलाई 22 -- शिवरात्रि पर्व बुधवार को जिलेभर में मनाया जाएगा। शिवरात्रि पर्व पर शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस द्वारा पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। मंदिरों एवं उसके आसपास स्थानों पर सीसीटीवी कैमरे लगाने के साथ-साथ पर्याप्त पुलिस बल तैनात किया गया है। हाईवे पर कांवड़ियों की सुरक्षा के लिए कदम-कदम पर पुलिस बल तैनात है। हाईवे पर कांवड़ियों के चलने के लिए अलग लेन बनाई गई है। मिश्रित अबाादी और भीड़भाड़ वाले क्षेत्रों में सतर्कता बढ़ाई गई है। जिला बुलंदशहर में नगर क्षेत्र स्थित राजराजेश्वर मंदिर, गंगेरूआ स्थित श्री द्वादश महालिंगेश्वर सिद्ध महापीठ समेत अनूपशहर, अहार, शिकारपुर आदि स्थानों पर स्थित प्रमुख मंदिरों पर जलाभिषेक के लिए कांवड़ियों की भारी भीड़ उमड़ती है। ऐसे में शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस-प्रशासन द्वारा पुख्ता इ...