अमरोहा, जुलाई 16 -- अमरोहा। सावन माह का दूसरा सोमवार और शिवरात्रि नजदीक आते ही हरिद्वार के लिए कांवड़ लेने के लिए शिवभक्त कूच करने की तैयारी में जुट गए हैं। गुरुवार से हरिद्वार जाने वाले शिव भक्तों की संख्या में इजाफा हो जाएगा। उत्साह व जोश के रवाना हो रहे शिवभक्तों के जत्थों के चलते क्षेत्र का वातावरण शिवमय होने लगा है। शुक्रवार के बाद से हरिद्वार से कांवड़ियों के लौटने का क्रम शुरू हो जाएगा। नेशनल हाईवे से लेकर स्टेट हाईवे पर सुरक्षा बढ़ा दी गई है। पुलिस व प्रशासन के अधिकारी कांवड़ यात्रा मार्ग का दौरा कर सभी व्यवस्थाओं का जायजा ले रहे हैं। सावन के दूसरा सोमवार का जलाभिषेक 21 जुलाई को है। काफी संख्या में शिव भक्त कांवड़ में लाए गंगाजल से भगवान भोलेनाथ का जलाभिषेक करेंगे। 23 जुलाई को सावन शिवरात्रि का पर्व मनाया जाएगा। अमरोहा जनपद सहित द...