हाजीपुर, फरवरी 26 -- महुआ। शिवरात्रि जुलूस में क्रेन से दबकर एक युवक की मौत हो गई। घटना बुधवार की शाम महुआ के फूदेनी चौक के पास हुई। मिली जानकारी के अनुसार यहां कालीघाट से निकली शिव की बारात जुलूस में युवा वर्ग लगे थे। जुलूस महुआ पातेपुर रोड में फूदेनी चौक के पास पहुंची। जहां क्रेन से कुचल कर हुई एक युवक की मौत। मृतक महुआ में सिंहराय निवासी मनोज महतो के 22 वर्षीय पुत्र ऋषि कुमार बताया जाता है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...