मुंगेर, फरवरी 24 -- असरगंज, निज संवाददाता। 26 फरवरी को महाशिवरात्रि है। इसे लेकर शिवभक्तों में उत्साह का माहौल है। शिवरात्रि को लेकर प्रखंड के विभिन्न शिवालियों में रंग-रोगन एवं साफ-सफाई का कार्य चल रहा है। शिवरात्रि के अवसर पर रहमतपुर पंचायत अंतर्गत कमराय गांव में दो दिवसीय नाटक का आयोजन किया जाएगा। 26 फरवरी को करपुरनाथ नाट्य कला परिषद की ओर से जुर्म की दहलीज एवं 27 फरवरी को कुदरत का कानून सामाजिक नाटक का मंचन किया जाएगा। नाटक के मंचन को लेकर कलाकारों के द्वारा प्रभाकर सिंह एवं अंजनी कुमार सिंह के निर्देशन में रिहर्सल किया जा रहा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...