अमरोहा, जुलाई 13 -- सावन माह की शिवरात्रि नजदीक आते ही हरिद्वार के लिए कांवड़ लेने के लिए जाने वाले शिवभक्त कूच करने की तैयारी में जुटे हैं। रविवार से हरिद्वार जाने वाले शिव भक्तों की संख्या में इजाफा होगा। सोमवार के बाद से हरिद्वार से कांवड़ियों के लौटने का क्रम शुरू होगा। सावन के पहले सोमवार का जलाभिषेक 14 जुलाई को है। इस दिन काफी संख्या में शिवभक्त कांवड़ में लाए गंगाजल से भगवान शिव का जलाभिषेक करेंगे। 23 जुलाई को सावन का शिवरात्रि का पर्व मनाया जाएगा। अमरोहा समेत दूरराज जिलों के शिवभक्त कांवड़ लेने के लिए हरिद्वार रवाना होने लगे हैं। रविवार से हरिद्वार जाने वाले कांवड़ियों की संख्या में इजाफा होगा। शिवभक्त यहां से निजी वाहन, रोडवेज बस आदि के जरिए हरिद्वार पहुंचेंगे। वहां से कांवड़ में गंगाजल भरकर पैदल गंतव्य की ओर रवाना होंगे। सोमवार ...