रामपुर, जुलाई 23 -- सावन माह की शिवरात्रि के पर्व पर बुधवार को शहर से लेकर ग्रामीण क्षेत्रों में जलाभिषेक को लेकर शिवालयों सज गए हैं। वेसे तो सावन के पूरे माह कावड़िएं भगवान का जलाभिषेक करते है, लेकिन सावन माह में शिवतेरस के पर्व पर जलाभिषेक का अधिक महत्व है। शिवतेरस के पर्व को लेकर भमरोआ स्थित स्ंवय भू प्रकटेश्वर शिव मंदिर,पंजाबनगर स्थित ऊं नागेश्वर महदेव मंदिर, रठोंड़ा स्थित वामेश्वर महादेव मंदिर सहित कोसी मंदिर, कृष्णा मंदिर, श्याम मंदिर, सत्ता पलट मंदिर सहित कोसी मंदिर परिसर में साज सज्जा शुरु हो गई है। कोसी मंदिर को तरह-तरह के फूलों और झालरों से सजाया गया है। शहर स्थित कोसी मंदिर के पुजारी विष्णु शर्मा ने बताया कि महाशिवरात्रि के दिन जो शिव भक्त रूद्राभिषेक कर भगवान शिव की अराधना करता है, उसके सभी कष्ट दूर हो जाते हैं और घर में सुख समृ...