रांची, फरवरी 21 -- रातू, प्रतिनिधि। रातू तथा आसपास के क्षेत्रो में शिवरात्रि को लेकर भव्य तैयारी की जा रही है। शिवरात्रि को लेकर पावर सब स्टेशन स्थित शिव मंदिर में भव्य आयोजन की तैयारी हो रही है। यहां पर पूरे मंदिर को भव्य ढंग से सजाया जा रहा है। यह मंदिर पुरे क्षेत्र का सबसे बडा शिव मंदिर है। यहां पर शिवरात्रि को लेकर कलश यात्रा निकाली जाएगी। वही झखराटांड से आने वाली शिव बारात का भी यहां पर भव्य स्वागत किया जाता है। वही शिव विवाह का भी आयोजन मंदिर परिसर में होता है। क्षेत्र के लगभग सभी शिवालयो में शिवरात्रि को लेकर तैयारी शुरू हो गई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...