हापुड़, जुलाई 22 -- जिलेभर में आज बुधवार को शिवरात्रि का पर्व मनाया जाएगा। एक दिन पहले मंगलवार को शहरभर के शिव मंदिरों में तैयारी पूर्ण हो चुकी है। मंदिरों को रंग बिरंगी लाइटों व फूलों से सजाया गया है। मंदिर परिसर में फूलों का बंगला बनाया गया है। आम भक्तों में महिला व पुरूष श्रद्धालुओं को जलाभिषेक के लिए अलग-अलग बैरिकेडिंग की गई, ताकि शिव भक्तों को किसी तरह की दिक्कत न हो। शिवरात्रि पर भगवान शिव का जलाभिषेक करने वाले कांवड़ियां शिवालयों में पहुंच चुके है, जबकि कुछ कांवड़ियां शिवरात्रि के दिन ही कांवड़़ लेकर पहुंचेंगे। इसमें अधिकांश रूप से ब्रजघाट से बड़ी कांवड़ व डाक कांवड़़ लाने वाले कांवड़िये शामिल होंगे। ऐसे में शिवालयों में एक दिन पहले ही शिवरात्रि को धूमधाम से मनाने की तैयारी पूरी हो चुकी है। मंदिरों की सुबह से ही साफ-सफाई कराई गई। रंग बिरं...