शामली, जुलाई 23 -- शिवरात्रि पर्व को लेकर शहर के शिवालयों को रंगबिरंगी लाईटों व फूल मालाओं से आकर्षक ढंग से सजाया गया है। रंग बिरंगी लाईटों से जगमग भगवान शिव के शिवालय रातभर आकर्षण का केन्द्र बने रहे। जिसको देखने के लिए श्रद्धालुओं का तांता लगा रहा। इसके अलावा जलाभिषेक के मददनेजर शिवालयों में विशेष प्रबंध किए गए है। बैरिकेडिंग के साथ साथ साफ सफाई की उचित प्रबंधक रहेगे। सावन मास की शिवरात्रि पर्व के मददेनजर शहर के शिव मंदिरों को प्रबंधक समितियों द्वारा बड़े की भव्य रूप से सजाया गया गया है। शहर के मुख्य शिव चौक को रंगबिरंगी लाईटों से सजाया गया है। जहां करीब 100 मीटर के दायरे में विशेष झालरों को लगाया गया है। इसके अलावा शहर के मौहल्ला पंसारियान स्थित गढमुक्तेश्वर महादेव शिव मंदिर, माजरा रोड स्थित सिद्धपीठ भाकूवाला मंदिर, कैराना रोड स्थित सिद्...