हापुड़, जुलाई 24 -- हापुड़। जिले में शिवरात्रि के दिन हरिद्वार और ब्रजघाट से कांवड़ लेकर लौट रहे कांवड़ियों का सड़कों और नेशनल हाईवों पर कब्जा रहा। हर-हर महादेव की गूंज से जनपद गूंज उठा। अंतिम दिन सबसे ज्यादा भीड़ डाक और बड़ी कांवड़ वालों की रही। डीजे की धुन पर कांविड़यां नाचते-गाते शिवालयों की तरफ आगे बढ़े। कांवड़ के साथ झांकिया भी शामिल थी, जिन्हें देखने के लिए सड़कों पर लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी। शिवरात्रि के दिन कांवड़ियां हरिद्वार, गोमुख और ब्रजघाट से पैदल गंगा जल लाकर अपने शिवालय पहुंचते है और भगवान आशुतोष का जलाभिषेक करते है। शिवरात्रि के दिन सुबह से ही सड़कों पर डाक कांवड़ियों का कब्जा रहा। कोई डाक कांवड़ ब्रजघाट से कांवड़ लेने जा रही थी तो कोई वापस लौट रहा था। ऐसे में डाक कांवड़ के साथ-साथ बाइक सवार कांवड़ियों के जत्थे भी भगवान शिव के मंदिरों की ओर जात...