हापुड़, जुलाई 22 -- गढ़मुक्तेश्वर, संवाददाता। सावन मास की शिवरात्रि का जलाभिषेक पर्व आज होगा, जिसमें सर्वप्रथम कांवडि़ए और फिर इसके बाद लोटे वाले भक्त भगवान भोले का जलाभिषेक करेंगे। जिसको लेकर मंदिरों में तैयारी पूरी कर ली गई है। पंडित गोविंद शास्त्री ने बताया कि पंचांग के अनुसार सावन मास की शिवरात्रि के उपलक्ष्य में त्रियोदशी के समापन पर कृष्ण पक्ष चतुर्दशी प्रारंभ होने पर बुधवार (आज) सुबह 4 बजकर 40 मिनट बजे भगवान भोले के जलाभिषेक का शुभ मुहूर्त प्रारंभ होगा। जो शिवभक्तों की बारी आने तक निरंतर जारी रहेगा। गोविंद शास्त्री ने बताया कि सर्वप्रथम कांवड़ लाने वाले शिवभक्त जलाभिषेक करेंगे, जिसके बाद लोटे वाले भक्त भगवान आशुतोष का जलाभिषेक करेंगे। गढ़ के मुक्तेश्वरा महादेव नक्का कुआं मंदिर, पंचायती मंदिर, चौपला के भद्रकाली मंदिर, कल्याणेश्वर मं...