बुलंदशहर, जुलाई 22 -- कंधे पर कांवड़, जुंबा पर महादेव का नाम और पैरों में छाले लिए तेजी से अपने गंत्व्य की तरफ बढ़ रहे हैं। बम-बम भोले के जयकारों से नगर से लेकर देहात क्षेत्र का वातावरण पूरी तरह से शिवमय हो गया है। पुलिस प्रशासन भी शिवभक्तों की सेवा में लगा हुआ है। हाईवे पर चहुंऔर शिवभक्ता ही दिखाई दे रहे हैं। शिवरात्रि पर्व कल मनाया जाएगा तो शिवालयों में जलाभिषेक को लेकर तैयारियों को तेजी से पूरा किया जा रहा है। वहीं, भक्तों ने जलाभिषेक को लेकर तैयारी पूरी कर ली है। पुलिस प्रशासन ने भक्तों की सुरक्षा और निगरानी के प्रबंध किए हैं। शिवभक्त जत्थों के साथ तेजी से आगे चल रहे हैं। बताया गया कि शिवरात्रि से एक दिन पहले शिवभक्तों को अपनी मंजिल तक पहुंचना होगा। बताया गया कि शिवरात्रि पर्व 23 जुलाई को सुबह चार बजे से शुरू हो जाएगी और रात्रि दो बजे...