बुलंदशहर, जुलाई 22 -- क्षेत्र के सिद्धेश्वर मंदिर में शिवरात्रि को लेकर तैयारियां पूर्ण हो चुकी हैं। आज शिव भक्त जलाभिषेक करेंगे। वहीं क्षेत्र के विभिन्न स्थानों पर शिविर लगाए गए हैं। जहां पर पुलिस बल तैनात किया गया है। क्षेत्र के गांव हजरतपुर, लालपुर, किर्रा, अरनिया, धराऊ, पंचगाई सहित विभिन्न गांवों के शिव भक्त शिवरात्रि पर जलाभिषेक करने के लिए सिद्धेश्वर मंदिर पर पहुंचते हैं। इस दौरान भक्तों को लंबी कतारें लग जाती हैं। जिसको देखते हुए लगभग 4 दिनों से मंदिर पर तैयारियां की जा रहीं थीं। अब तैयारियां पूर्ण हो चुकी हैं। मंदिर परिसर में शौचालय, बिजली और पानी सहित अन्य व्यवस्था की जा चुकी है। साथ ही जल्दी आने वाले कांवड़ियों के लिए खानपान की व्यवस्था भी की गई है। कैंप लगाकर शिव भक्तों के लिए ठहराव की उचित व्यवस्था भी की गई है। वहीं खुर्जा के ...