देवघर, जुलाई 19 -- देवघर। मोहनपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत सलगति गांव में हादसे में चार वर्षीय मासूम शिवराज कुमार की संदेहास्पद परिस्थितियों में हुई मौत के मामले में मां के आवेदन पर तीन के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। ससुर उपेंद्र यादव, भैंसूर पलटन यादव, देवर लक्ष्मण यादव को आरोपी बनाया है। प्राथमिकी में जिक्र है कि आरोपियों ने निर्मम हत्या कर बेटे का शव खेत में दफना दिया था। परिवार में लंबे समय से पैतृक जमीन को लेकर विवाद चल रहा है। बुधवार सुबह विवाद हद तक बढ़ गया कि आरोपियों ने बेटे पर हमला कर मासूम की जान ले ली। बताया कि बुधवार को बेटे के साथ खेत में धान लगाने गई थी। खेत ससुर उपेंद्र यादव के नाम पर है। वह हिस्से की मांग कर रही थी, क्योंकि उसके पति हेमलाल यादव मानसिक रूप से अस्वस्थ हैं और जमीन बंटवारे को लेकर कुछ कहने की स्थिति में नहीं है...