नई दिल्ली, फरवरी 22 -- केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान को एयर इंडिया की फ्लाइट में टूटी हुई सीट मिलने का नागरिक उड्डयन महानिदेशालय हरकत में आ गया है। DGCA ने इस पूरे मामले पर एयर इंडिया से जवाब मांगा है। शिवराज सिंह चौहान ने इस पूरे मामले पर अपनी बात रखते हुए खराब गुणवत्ता देने के लिए एयर इंडिया की आलोचना की थी। उन्होंने कहा कि भोपाल से दिल्ली की यात्रा के दौरान एयर इंडिया की फ्लाइट में उन्हें टूटी और धंसी हुई सीट दी गई थी। क्या यह यात्रियों के साथ धोखा नहीं है? सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर अपनी बात रखते हुए कृषि मंत्री ने लिखा,'मुझे बैठने में असुविधा होने से कोई दिक्कत नहीं है, लेकिन यात्रियों से पूरा किराया वसूलने के बाद उन्हें खराब और असुविधाजनक सीटों पर बैठाना अनैतिक नहीं है? क्या यह यात्रियों के साथ धोखा नहीं है?' यह भी पढ़े...