आगरा, नवम्बर 20 -- तीर्थ नगरी सोरों में 106 वर्ष पुराना श्री शिवराज पशु मेला का शुभारंभ 22 नवंबर से शुरू हो रहा है। महाराष्ट्र, गुजरात, राजस्थान, पंजाब के साथ ही विभिन्न प्रांतों से व्यापारी अश्व, ऊंट व अन्य पशुओं की खरीद व बिक्री करने के लिए सोरों आएंगे। मेला में व्यापारियों को ठहरने व पशुओं को बांधने की तैयारियां पूरी हो गई हैं। इस मेला में लाखों रूपए के अश्व व अन्य पशुओं की बिक्री होती है। गुरूवार को श्री शिवराज पशु मेला के मालिक राव मुकुल मान सिंह ने बताया कि सोरों के लहरा रोड पर मेला का शुभारंभ ध्वजा स्थापित व हवन पूजन के साथ 22 नवंबर को 11 बजकर 30 मिनट पर होगा। सोरों नगर पालिका के चेयरमैन रामेश्वर दयाल महेरे मेला का उद्घाटन करेंगे। पशु मेला में विभिन्न प्रांतों से अच्छी नस्ल के अश्व, ऊंट व अन्य पशु खरीद व बिक्री के लिए व्यापारी आते ...