औरंगाबाद, मई 31 -- मदनपुर प्रखंड के शिवराजपुर गांव में सरकार की महत्वाकांक्षी घर-घर नल का जल योजना की स्थिति खराब है। पानी की आपूर्ति के लिए लगे प्लास्टिक नल और पाइप लाइन जगह-जगह टूटी है। जब पानी की आपूर्ति शुरू होती है तो टूटे नलों से पानी बेकार बह जाता है। ग्रामीण इन्द्रजीत शर्मा, सोनामती देवी और बसंती देवी ने बताया कि पीएचईडी विभाग के अधिकारी और कर्मचारी इसकी देखभाल नहीं करते। क्षतिग्रस्त पाइप और नलों की मरम्मत नहीं हो रही है। सोनामती देवी ने बताया कि उनके घर के पास का सरकारी चापाकल महीनों से खराब है। बिजली नहीं होने पर मोटर नहीं चलता जिससे पानी की किल्लत हो जाती है। ग्रामीणों ने मांग की है कि चापाकल और पाइपलाइन की मरम्मत जल्द की जाए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...