गुमला, जून 21 -- घाघरा, प्रतिनिधि। प्रखंड के शिवराजपुर पंचायत में महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा धरती आबा जनजातीय ग्रामीण उत्कर्ष अभियान के तहत दो गर्भवती महिलाओं की गोदभराई एवं दो छह माह के बच्चों का अन्नप्राशन कराया गया। यह कार्यक्रम एलएस जयमाला के नेतृत्व में आयोजित हुआ। उन्होंने गर्भवती महिलाओं को पोषण के लिए रागी, मक्का जैसे मोटे अनाज को आहार में शामिल करने की सलाह दी। कार्यक्रम में बीडीओ दिनेश कुमार ने ग्रामीणों को विभिन्न सरकारी योजनाओं और जनहित लाभों की जानकारी दी तथा शत-प्रतिशत लाभ दिलाने का आश्वासन दिया। रामतोल्या शिविर में कई मामलों का ऑन द स्पॉट निष्पादन कामडारा प्रखंड के रामतोल्या पंचायत सचिवालय में शनिवार को केंद्र प्रायोजित धरती आबा जनजातीय ग्राम उत्कर्ष अभियान के तहत बहुउद्देशीय शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में विभिन्न...