चक्रधरपुर, जनवरी 11 -- चक्रधरपुर। स्वर्गीय शिवरतन देवी की छठवीं पुण्यतिथि के अवसर पर संध्या सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम दिनकर शर्मा एवं अनुराग शर्मा के आवास पर आयोजित किया गया। कार्यक्रम का उद्देश्य स्वर्गीय शिवरतन देवी की स्मृति को नमन करते हुए कला, संस्कृति और रंगमंच के माध्यम से सामाजिक संवेदनाओं को अभिव्यक्त करना था। कार्यक्रम का संचालन शीतल सुगन्धिनी बागे द्वारा किया गया। जबकि सांस्कृतिक संध्या की शुरुआत आद्वितीया साहा द्वारा नृत्य प्रस्तुत कर किया गया। कार्यक्रम में मुख्य रूप से उमाशंकर गिरि, प्रमोद भगेरिया, रणविजय सिंह, प्रतिभा विकास, उषा मिश्रा, श्रावण केजरीवाल, प्रशांत केजरीवाल, प्रशांति साहा, चाईबासा से इप्टा संस्थापक सदस्य-तरूण मोहम्मद, सचिव संजय चौधरी, श्यामल दास, राजू प्रजापति सहित कई कला एवं थिएटर प्...