गढ़वा, मई 14 -- गढ़वा, जिला प्रतिनिधि। शांति निवास उच्च विद्यालय सीबीएसई बोर्ड से मान्यता प्राप्त होने के बाद पहली बार 10वीं परीक्षा में शामिल हुआ। स्कूल का रिजल्ट शत प्रतिशत रहा। पहले स्कूली छात्र जैक बोर्ड में शामिल होते थे। विद्यालय का शिवम कुमार 94 .8 प्रतिशत अंक लाकर विद्यालय का टॉपर रहा। वहीं तेजस्वी कुमार ने 92 प्रतिशत अंक लाकर दूसरा, खुशी कुमारी चौबे 90.4 प्रतिशत अंक लाकर के तीसरा, आदित्य कुमार पांडेय 89 प्रतिशत अंक के साथ चौथा, मनीष कुमार यादव 88.8 प्रतिशत लाकर पांचवां, वरुण कुमार चौबे 82.2 प्रतिशत के साथ छठा, बादल कुमार सिंह 86.2 प्रतिशत अंक लाकर सातवां, इशिका कुमारी 86.6 प्रतिशत अंक के साथ आठवां, 86.4 प्रतिशत अंक के साथ वर्षा कुजूर नौवां और साक्षी भारद्वाज 86 प्रतिशत अंक लाकर 10वें स्थान पर रही। छात्रों की सफलता पर विद्यालय की प्...