गिरडीह, फरवरी 17 -- गिरिडीह, प्रतिनिधि। शिवम आयरन एण्ड स्टील कम्पनी लिमिटेड से एंगल और चैनल लोड कर ट्रक चालक व मालिक फरार हो गया है। इस संबंध में धनबाद के छठ तालाब हाउसिंग कॉलोनी निवासी आलोक गुप्ता की शिकायत पर मुफस्सिल थाना में प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है। पुलिस मामले की तहकीकात कर रही है। आलोक का कहना है कि उनका बरवाअड्डा में गुप्ता रोड लाईंस के नाम से ट्रांसपोर्ट है। 09 फरवरी 2025 को ट्रक संख्या जेएच11जी/9564 के चालक मो रजाउल एवं ट्रक मालिक विनोद पासवान के द्वारा शिवम आयरन एंड स्टील कम्पनी लिमिटेड से ऐंगल और चैनल लगभग 25 टन लोड करके निकला था। ट्रक चालक एवं मालिक से 10 फरवरी को मोबाइल पर बात हुई थी। इस दौरान दोनों के द्वारा बताया गया था कि गिरिडीह में गाड़ी की मरम्मत करवा रहे हैं। उसके बाद 11 फरवरी से आज तक ट्रक चालक व मालिक से संपर्क नह...