मुजफ्फरपुर, मई 28 -- मुजफ्फरपुर। वरीय संवाददाता पूर्व मेयर सुरेश कुमार ने बाबा गरीबनाथ संस्थान प्रबंधन की ओर से हर साल निकाली जाने वाली शिवम सुंदरम पत्रिका में लक्ष्मी चौक स्थित मां महालक्ष्मी मंदिर की फोटो व अन्य जानकारी प्रकाशित करने का अनुरोध किया है। इसको लेकर उन्होंने डीएम सह प्रबंधन समिति के अध्यक्ष सुब्रत कुमार सेन को पत्र लिखा है। पूर्व मेयर के मुताबिक अमूमन मां लक्ष्मी और गणेश भगवान की पूजा घरों या प्रतिष्ठानों में होती है। हालांकि, लक्ष्मी चौक पर स्थित महालक्ष्मी मंदिर में संगमरमर निर्मित भगवान गणेश व लक्ष्मी मां की मूर्ति है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...