नोएडा, नवम्बर 28 -- नोएडा। रणजी मुकाबलों में गेंद और बल्ले से कमाल दिखाने के बाद शहर के शिवम मावी ने सैयद मुश्ताक अली ट्राफी में भी शानदार शुरूआत की है। उन्होंने गोवा के खिलाफ शानदार गेंदबाजी करते हुए 26 नवंबर हुए इस टी-20 मुकाबले में तीन विकेट झटके। सेक्टर-52 निवासी शिवम मावी उत्तर प्रदेश की ओर से इस मुकाबले में सबसे अधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज बने। इस मुकाबले में उत्तर प्रदेश ने गोवा को छह विकेट से आसानी से हरा दिया। शिवम मावी ने विकेट झटकने के साथ ही किफायती गेंदबाजी भी की। शिवम ने चार ओवर में 24 रन देकर तीन बल्लेबाजों को पवेलियन का रास्ता दिखाया। इस मुकाबले में शिवम मावी को बल्लेबाजी का मौका नहीं मिला। जम्मू कश्मीर के खिलाफ शिवम मावी छह रन बनाकर नाबाद रहे। उत्तर प्रदेश का अगला मुकाबला 30 नवंबर को मध्य प्रदेश से है।

हिंदी हिन्दुस्तान...