नोएडा, नवम्बर 5 -- नोएडा, प्रमुख संवाददाता। शहर के शिवम मावी ने रणजी के दो मुकाबलों में बेहतरीन प्रदर्शन कर इस सत्र की अच्छी शुरुआत की है। उन्होंने गेंद के साथ ही बल्ले से भी संतोषजनक प्रदर्शन किया। यूपी का अगला मुकाबला आठ नवंबर को नागालैंड से होगा। रणजी ट्राफी के इस सत्र में खेले गए दोनों मुकाबले में उत्तर प्रदेश ने ड्रॉ खेला है। सेक्टर-52 निवासी शिवम मावी ने दो मुकाबलों की तीन पारियों में पांच विकेट अपने नाम किए। इन पारियों में उन्होंने बल्ले से भी बेहतर प्रदर्शन किया। वह नाबाद रहते हुए 32 रन बना चुके हैं। पहला मुकाबला आंध्र प्रदेश से हुआ। इस मुकाबले में शिवम मावी ने एक पारी में 20 रनों की नाबाद पारी खेली। उन्हें एक विकेट भी मिला। उत्तर प्रदेश का दूसरा मुकाबला ओडिशा से हुआ। इस मुकाबले में शिवम मावी ने उम्दा प्रदर्शन करते हुए चार विकेट झ...