बुलंदशहर, जून 15 -- सिकंदराबाद,संवाददाता। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के निर्देश पर तथा प्रदेश अध्यक्ष श्याम लाल पाल की संस्तुति पर समाजवादी युवजन सभा के प्रदेश अध्यक्ष अरविन्द गिरी ने तहसील क्षेत्र के गांव शहपानी निवासी शिवम गोस्वामी को प्रदेश कार्यकारिणी में सचिव पद पर मनोनीत किया है। शिवम गोस्वामी की नियुक्ति से कार्यकर्ताओं और समर्थकों में खुशी की लहर दौड़ गई। इस मौके पर शिवम गोस्वामी ने प्रदेश नेतृत्व का आभार जताया। समाजवादी युवजन सभा के जिला अध्यक्ष नीरज यादव ने शिवम गोस्वामी के प्रदेश सचिव पद पर मनोनीत होने की पुष्टि की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...