इटावा औरैया, नवम्बर 20 -- फोटो-5 प्रदेश अध्यक्ष से मनोनयन पत्र लेते शिवम गुप्ता भरथना। भाजपा नेता शिवम गुप्ता को अंतर्राष्ट्रीय वैश्य महासम्मेलन युवा इकाई के कानपुर-बुंदेलखंड क्षेत्र का क्षेत्रीय महामंत्री मनोनीत किया गया। लखनऊ में विधायक व अंतरराष्ट्रीय वैश्य महासम्मेलन के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. नीरज बोरा के निज आवास पर बुधवार को आयोजित एक औपचारिक कार्यक्रम के दौरान शिवम गुप्ता का मनोनयन किया गया। कार्यक्रम के दौरान युवा प्रदेश अध्यक्ष अमित वार्ष्णेय, प्रदेश महामंत्री डॉ. अजय गुप्ता, प्रदेश मंत्री महेश अग्रवाल मौजूद रहे। नवमनोनीत क्षेत्रीय महामंत्री शिवम गुप्ता ने इस जिम्मेदारी के लिए डॉ. नीरज बोरा, प्रदेश अध्यक्ष अमित वार्ष्णेय और पूरी संगठन टीम के प्रति आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि वैश्य समाज के उत्थान और संगठन के विस्तार के लिए वे पू...