जमशेदपुर, फरवरी 23 -- धतकीडीह में 19 फरवरी को शिवम घोष पर फायरिंग के मामले में पुलिस ने शनिवार को गिरफ्तार सात आरोपियों को जेल भेज दिया। इनके नाम शोएब अख्तर उर्फ शिबू, आसिफ, मनोज वीभर और उसका भाई विशाल वीभर, सोमेश राव उर्फ सोमी, परवेज खान उर्फ कैश खान और विकास झा उर्फ सोनू है। विकास झा आर्म्स सप्लायर है, जिससे इस गिरोह को हथियार मिला था। आरोपियों के पास से तीन पिस्टल बरामद किया गया है। हमले में प्रयुक्त स्कूटी और बाइक भी पुलिस ने बरामद कर ली है। उसे घाटशिला स्टेशन में खड़ा कर दिया था। हमले के बाद सभी आरोपी बाईक और स्कूटी से घाटशिला पहुंचे और वहीं से कोलकाता गए थे। यह जानकारी एसएसपी कार्यालय में आयोजित संवाददाता सम्मेलन में सिटी एसपी कुमार शिवाशीष ने शनिवार को दी। कांड के उद्भेदन के लिए डीएसपी मनोज ठाकुर के नेतृत्व में टीम का गठन किया गया ...