जमशेदपुर, फरवरी 22 -- धतकीडीह में बुधवार को शिवम घोष पर फायिरंग के मामले में फरार चल रहे शिबू उर्फ शोएब अख्तर, सोमेश राव को भी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। उनके पास से तीन हथियार बरामद किए गए हैं। शुक्रवार को गिरफ्तार आरोपियों शिबू उर्फ शोएब अख्तर, आसिफ, मनोज वीभर और उसका भाई विशाल वीभर, सोमेश राव उर्फ सोमी को कोलकाता की अदालत में पेश किया गया, जहां से ट्रांजिट रिमांड पर लेकर शुक्रवार देर रात पुलिस जमशेदपुर पहुंची। शिबू को कोलकाता के बैरकपुर से गिरफ्तार किया गया, जिसके साथ सोमश राव उर्फ सोमी था। इससे पहले कोलकाता के ही न्यू टाउन स्थित सापुरजी इलाके में मनोज वीभर और विशाल वीभर को, चिंगड़ीकांटा से आसिफ को गिरफ्तार किया गया था। जमशेदपुर से पुलिस की एक टीम घटना के बाद से ही कोलकाता में कैम्प कर रही थी। इधर, टीएमएच में अब भी घायल शिवम की स्थि...