गया, जुलाई 22 -- दक्षिण बिहार केन्द्रीय विश्वविद्यालय (सीयूएसबी) के जियोग्राफी विभाग के पीएचडी स्कॉलर शिवम प्रियदर्शी ने इटली के आओस्ता में आयोजित इंटरनेशनल एसोसिएशन फॉर इंजीनियरिंग जियोलॉजी एंड द एनवायरनमेंट (आईएईजी) के चौथे समर स्कूल में विश्वविद्यालय का प्रतिनिधित्व किया। शिवम एक प्रतिस्पर्धी अंतरराष्ट्रीय प्रक्रिया के माध्यम से दुनिया भर से चुने गए 30 प्रतिभागियों में से एक प्रतिभागी थे। शिवम प्रियदर्शी जियोग्राफी विभाग के सहायक प्राध्यापक डॉ. सोमनाथ बेरा के मार्गदर्शन में शोध कर रहे हैं। डॉ. सोमनाथ बेरा ने विस्तृत जानकारी देते हुए बताया कि ''भू-खतरों के प्रबंधन और बुनियादी ढांचे के डिजाइन में भूवैज्ञानिक मॉडलों की भूमिका'' शीर्षक वाले इस कार्यक्रम ने दुनिया भर के शोधकर्ताओं और विशेषज्ञों ने एक साथ भू-खतरों- जैसे भूस्खलन, मलबे का प्रव...