दुबई, सितम्बर 8 -- शिवम दुबे भारत की टी20 टीम का अभिन्न अंग हैं और गेंदबाजी कोच मोर्नी मोर्कल चाहते हैं कि मुंबई का यह ऑलराउंडर टी20 वर्ल्ड कप से पहले बैकअप मध्यम तेज गेंदबाज के रूप में स्थापित हो। मोर्कल ने आईसीसी अकादमी पर टीम के अभ्यास सत्र से इतर भारतीय मीडिया से कहा, ''मेरे लिए यह देखना जरूरी है कि शिवम जैसा लड़का चार ओवर डाल सके।'' उन्होंने कहा, ''मैं हमेशा ऑलराउंडर्स से कहता हूं कि दोनों कौशल पर काम करें। कई बार लड़के अभ्यास में थोड़े शरारती हो जाते हैं और एक पर ही फोकस करते हैं। यहां इस माहौल में हम कोई गुंजाइश नहीं छोड़ना चाहते।'' मोर्कल का मानना है कि कई मौकों पर गेंदबाजी में छठा या सातवां विकल्प जरूरी हो जाता है। उन्होंने कहा, ''ऐसे दिन में हमें ऐसे खिलाड़ी की जरूरत है जो हमारे लिए वह काम कर सके। हालात उसे अधिक रास आ सकते हैं। ...