नई दिल्ली, जनवरी 28 -- भारतीय टीम के स्टार बल्लेबाज शिवम दुबे ने बुधवार को न्यूजीलैंड के खिलाफ चौथे टी20 मैच में सिर्फ 15 गेंद में ताबड़तोड़ अर्धशतक लगाया। शिवम दुबे ने अपनी पारी में दो चौके और 6 छक्के लगाए हैं। उनका स्ट्राइक रेट 300 से अधिक है। इस दमदार पारी की बदौलत शिवम दुबे टी20 इंटरनेशनल में सबसे तेज अर्धशतक लगाने वाले तीसरे भारतीय बल्लेबाज बन गए हैं। उन्होंने विशाखापत्तनम में चौथे मैच के दौरान ये उपलब्धि हासिल की। इसी सीरीज के दौरान अभिषेक शर्मा ने 14 गेंदों में 50 रन ठोक दिए थे। भारत के लिए सबसे तेज अर्धशतक लगाने का रिकॉर्ड युवराज सिंह के नाम है। पूर्व ऑलराउंडर युवराज सिंह ने 2007 में इंग्लैंड के खिलाफ 12 गेंद में अर्धशतक जड़ा था। अभिषेक शर्मा ने इसी सीरीज में 14 गेंदों में फिफ्टी पूरी की थी। वहीं बुधवार को शिवम ने इस क्लब में अपनी...