नई दिल्ली, जनवरी 29 -- न्यूजीलैंड के खिलाफ चौथे टी20 में भले ही टीम इंडिया को हार का सामना करना पड़ा हो, मगर हरफनमौला शिवम दुबे अपनी धुआंधार बैटिंग परफॉर्मेंस के दम पर महफिल लूट ले गए। 216 रनों के टारगेट का पीछा करते हुए जब एक समय आधी टीम 82 के स्कोर पर पवेलियन लौट गई थी, तब दुबे ने 23 गेंदों पर 3 चौकों और 7 गगनचुंबी छक्कों की मदद से 65 रनों की धुआंधार पारी खेली। दुबे ने इस दौरान न्यूजीलैंड के स्पिनर ईश सोढ़ी की जमकर क्लास लगाई, उनके एक ओवर में दुबे ने 29 रन बटौरे। दुबे ने अपनी इस शानदार पारी के दौरान रोहित शर्मा और सूर्यकुमार यादव का बड़ा रिकॉर्ड तोड़ दिया है। यह भी पढ़ें- गौती भाई और सूर्या का शुक्रिया; दुबे ने कोच-कप्तान को किस बात का दिया क्रेडिट? IND vs NZ विशाखापट्टनम टी20 में शिवम दुबे का स्ट्राइक रेट 282.60 का रहा, जो कम से कम 50 ...