धनबाद, जून 30 -- झरिया। झरिया बाजार मेन रोड़ निवासी शिवम बर्नवाल गंभीर बीमारी से पीड़ित है। जिनका इलाज वेल्लोर में चल रहा है। जहां उनके इलाज में काफी खर्च हो चुका है। उनके इलाज के लिए अभी और पैसों की जरूरत है। जिसे लेकर शिवम ने झरिया विधायक रागिनी सिंह से मुलाकात कर उनसे इलाज में पैसे के अभाव के कारण ईलाज कराने में असमर्थता जताते हुए उनसे सहायता की गुहार लगाई थी। विधायक ने उन्हे आश्वस्त किया था कि मदद जरूर होगी। विधायक रागिनी सिंह की अनुशंसा पर मुख्यमंत्री राहत कोष से एक लाख की सहायता राशि का चेक प्रदान किया गया। उक्त चेक को विधायक ने शिवम को रविवार को दिया। चेक मिलने से शिवम और उसके परिवार के सदस्यों ने अभार जता है। शिवम् की आर्थिक स्थिति देखते हुए उन्हें विधायक ने स्वयं मद से भी आर्थिक सहायता प्रदान कर भविष्य में भी हर संभव सहायता करने ...